Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

मिशन शक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

श्रीदत्तगंज बलरामपुर।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत रामतीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज -गौर खास गुमड़ी, विकासखण्ड-श्रीदत्तगंज जनपद-बलरामपुर के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम, वन स्टाप सेंटर व स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मौके पर मौजूद बालिकाओ व बालको से बाल विवाह के रोक एवं जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर श्रीमती दीपिका तिवारी द्वारा स्कूल के बच्चो को शादी के लिए निर्धारित उम्र, बालिग-नाबालिग में अंतर एवं को वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली के बारे में व अन्य जानकारी दी गई। बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) अमरकान्त द्वारा बालिकाओं और बालकों को बाल विवाह से रोकथाम, बचाव व बाल विवाह के लिए सजा के प्रावधान के बारे में बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइजर प्रिया श्रीवास्तव द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जिसमे पात्रता व जरूरी दस्तावेजो के बारे में बताया गया साथ ही साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व हेल्पलाइन नम्बर्स यथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181,1090 आपातकालीन/ पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस हेल्पलाइन 108 व 102, रेलवे हेल्पलाइन 139 व 182 और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में व अन्य हेल्पलाइन की विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार शुक्ला, महिला कल्याण विभाग बलरामपुर से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक)अमरकान्त, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम से सुपरवाइजर प्रिया श्रीवास्तव, वन स्टाप सेंटर से केस वर्कर श्रीमती दीपिका तिवारी एवं स्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा स्कूल के बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस दौरान विकास खंड बलरामपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमे कुल 292 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.