डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली की टीम ने 43 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया,आपरेशन हेतु 10 रेफर किए
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली की नेत्र जांच टीम द्वारा विशेष नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 43 दृष्टिबाधित अथवा दृष्टि कमजोर बच्चों की जांच की गई। नेत्र परीक्षण के उपरांत 10 बच्चों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु दिल्ली रेफर किया गया, जबकि 12 बच्चों को चश्मे हेतु चिन्हित किया गया। यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।नेत्र परीक्षण शिविर में स्पेशल एजुकेटर विद्या भूषण निषाद, तालुक दार वर्मा, राम नरेश पाण्डेय, सुरेश चंद्र चौधरी, कमलेश कुमार सिंह, सुमन त्रिपाठी, शाह मोहम्मद एवं शैलेश कुमार पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।नेत्र परीक्षण टीम में कोऑर्डिनेटर विद्या प्रकाश डॉ जमुना प्रसाद गौतम, संजीव कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट शौनक बोस, डॉ स्नेहा पाल, रानू प्रिया, एवं प्रिय शामिल रहे।