Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बलरामपुर जिले में कार्यरत अभिषेक मिश्रा व राघवेन्द्र द्विवेदी को चेक एवं स्‍मृति चिन्‍ह देकर किया गया सम्‍मानित

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर – उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज (ईएमआरआई जीएचएस) की ओर से गुरुवार को आशियाना (लखनऊ) में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ईएमटी,पायलट,कॉल सेंटर कर्मचारी,ईआरओ को उनके द्वारा दी जा रही उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह व चेक देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में सेंट्रल जोन अंतर्गत आने वाले जनपद बलरामपुर के अभिषेक मिश्रा (प्रोग्राम मैनेजर) को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सात हजार रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही राघवेन्द्र द्विवेदी (ईएमई) को भी पाँच हजार रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जो बलरामपुर जिले के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.