लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक परीक्षा सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई।जनपद में 04 केंद्रों पर आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 1824 परीक्षार्थियों में 834 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 990 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहें।द्वितीय पाली में कुल 1824 परीक्षार्थियों में 833 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 991 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहें। जिले के अधिकारियों द्वारा चारों परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराया।