Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

चोरी गयी पिकप को किया बरामद

तुलसीपुर बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियो की रोकथाम एंव चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर डा0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 07.10.2025 को आवेदक विष्णु प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व छीटन लाल निवासी नई बाजार बैरागी पुरवा थाना तुलसीपुर बलरामपुर द्वारा दिनांक 06.10.2025 को अपने वाहन पिकप महेन्द्र ब्लोरो सफेद कलर UP 47T1070 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था।जिसके अनावरण हेतु टीम गठित की गयी गठित टीम के उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव मय उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज कास्टेबल मनीष कुमार कास्टेबल राहुल सिंह को जो पूर्व से मुकदमा उपरोक्त मे माल व मुल्जिम की पतारसी सुरागरसी मे लखनऊ रवाना थे को जरिये मुखविर सूचना मिली कि दिनाँक 06/10/25 को तुलसीपुर से जो पिकअप चोरी गयी थी वह पिकअप दो व्यक्ति रात मे लखनऊ से लखीमपुर की ओर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश मे निकलने वाले है । अगर इसका पीछा किया जाय तो कही न कही रास्ते मे पकडे जा सकते है उक्त सूचना पर पिकप का पीछा करते हुए सीतापुर – लखीमपुर स्टैट हाईवे जनपद लखीमपुर मे स्थित ओयल कस्बा के H.P. पेट्रोल पम्प के पास से दो व्यक्तियो को मय पिकप के पकड़ लिया गया जिनसे नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो0 तहकीक पुत्र मो0 तौकीर निवासी मो0 मुर्गी फार्म थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ एवं स्थायी पता ग्राम बहलोलपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी नई बाजार पुरवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर बताया मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पिकअप की आर सी से इंजन नंबर व चेचिस नम्बर से मिलान किया गया तो सही पाया गया बरामद पिकअप को कब्जा पुलिस में लेते हुये पकड़े गये अभियुक्त रियाज अहमद उपरोक्त के विरूद्ध धारा 303(2),317(2), 317(5) BNS व अभियुक्त मो0 तहकीक के विरूद्ध धारा 317(2), 317(5), 317(4) BNS का अपराध पाये जाने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया जिसे लाकर थाना हाजा पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।अभियुक्त गण मो0 तहकीक पुत्र मो0 तौकीर निवासी मो0 मुर्गी फार्म थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ एवं स्थायी पता ग्राम बहलोलपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर बताया,रियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी नई बाजार पुरवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से पूछताछ किया गया तो रियाज अहमद ने बताया कि दिनाँक 06/10/2025 को मै व मेरा दामाद साकिब पुत्र राकिब खान निवासी मो0 बंगला बाजार बालू अड्डा थाना आशियाना जनपद लखनऊ के साथ मिलकर गौशाला बैरागीपुरवा तुलसीपुर से चोरी करके गौरा चौराहा के रास्ते बाराबंकी से लखनऊ बालू अड्डा पहुचा जहाँ मेरे दामाद साकिब ने मुझसे कहा अब आप वापस तुलसीपुर लौट जाइए। पिकअप को बेचकर जो हिस्सा आपका बनेगा आपको मिल जायेगा फिर मै तुलसीपुर लौट आया । मेरे दामाद साकिब ने बताया कि मो0 तहकीक के साथ मे पिकअप बेचने की फिराक मे था कि मेरा एक्सीडेंट हो गया आप उस पिकअप को तहकीक के साथ मिलकर बेच लो तब हम लोग तहकीक के साथ ओयल कस्बा आये थे कि आप लोग पकड़ लिए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.