गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का शव, गांव में मचा हड़कंप
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा याकूब के बनई गांव में मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे एक बुजुर्ग का शव खेत में पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय महमूद पुत्र सकुर का शव गांव के श्यामलाल यादव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों के मुताबिक महमूद गांव में अकेले रहते थे। उनके चार बेटे बब्लू, गुड्डू, अरमान और सलमान जो लखनऊ में रहते हैं और सभी विवाहित हैं। मृतक की पत्नी भी बेटों के साथ लखनऊ में रहती हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।