Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा को एक दिन का क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बनाया गया

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

तुलसीपुर बलरामपुर। आज दिनांक 14.10.2025 को बीए की छात्रा सुश्री दीक्षा श्रीवास्तव ने एक दिन के लिए बनी गई क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर ने प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर से दूरभाष से वार्ता कर आज थाने पर आने वाले जन शिकायत प्रार्थना पत्रों की जानकारी ली गई तथा उनको त्वरित गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा से लंबित विवेचनाओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।थानाध्यक्ष गैसड़ी से मिशन शक्ति के बारे में आज की गई कार्यवाही के बारे मे जानकारी ली गई तथा उसमें कार्रवाई हेतु उनको निर्देशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जरवा से थाने पर महिला आवेदिका के बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था के बारे में वार्ता किया गया तथा उसको और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया ।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी गण का परिचय कराया गया।समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष से वार्ता किया गया एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए।थाना तुलसीपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 218/ 2025 में प्रभारी निरीक्षक/विवेचक को आवश्यक निर्देश दिया गया।आवेदक रामनरेश पुत्र राम फकीरे नि ग्राम मोहनपुर थाना तुलसीपुर के दुर्घटना से संबंधित प्रार्थना पत्र में प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर को अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।आवेदिका सुनीता पत्नी विजय नि ग्राम चौहत्तर कला थाना को जरवा के भूमि संबंधी प्रकरण में उपजिलाधिकारी तुलसीपुर से वार्ता कर टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कहा गया।महिला आरक्षी सुलोचना के पिता जी की तबियत खराब होने के कारण उक्त महिला आरक्षी को 07 दिवस आकस्मिक अवकाश प्रदान किया गया।महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती शील मति जो कि जनपद गोण्डा से स्थानांतरण पर जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा में नियुक्त है के वर्दी भत्ता के प्रार्थना पत्र को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को अग्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.