Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अवैध पटाखों के साथ पिता व दो पुत्र गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा किया बरामद

बलरामपुर।आज दिनांक 14.10.2025 को देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तथा चेकिंग संदिग्ध व्याक्ति,वाहनों के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत चुंगी नाका भगवतीगंज चीनी मिल बलरामपुर निवासी मो0 अकरम पुत्र हसन मोहम्मद अपने मकान में चूड़ी की दुकान में नाजायज तरीके से अवैध पटाखा रखकर बेच रहा है। घनी आबादी होने के कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अवैध पटाखों के बिक्री एवम् भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी कौस्तुम त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 14.10.25 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण करने वाले 03 अभियुक्तगण मो0 अकरम पुत्र हसन मोहम्मद,अफजल पुत्र मो0अकरम,इमरान पुत्र मो0 अकरम निवासीगण चुंगीनाका भगवतीगंज निकट चीनी मिल बलरामपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को चुंगी नाका चीनी मिल बलरामपुर भगवतीगंज से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-259/25 धारा- 9B विस्फोटक अधिनियम व 288 बीएनएस पंजीकृत कर व कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बता रहे हैं कि साहब हम लोगो के पास कोई लाइसेन्स नही है, हम लोग दीपावली में बड़ा परेड ग्राउन्ड में अस्थाई दुकान लगाकर पटाखा व अन्य विस्फोटक सामग्री बेचते है घर में भी रखकर बेचते है । हम लोगों ने दीपावली पर पटाखा व अन्य विस्फोटक सामान दुकान व मकान में बेचने के लिये रखा हुआ था। आप लोगो ने पकड़ लिया।350 अदद अनार,06 पैकेट लाइट अनार ,101अददसुतली बम मीडियम साइज, 103 अदद सुतली बम छोटा साइज ,24 पैकेट माचिस बम ,15 पैकेट जानी वाकर रेड प्रीमियम स्पार्केल,05 पैकेट रेगलिया रेड प्रीमियम स्पार्केल ,05 पैकेट रेगलिया ग्रीन प्रीमियम स्पार्केल ,05 पैकेट स्काई शाट पटाखा,05 पैकेट स्काई शाट मीडियम चीटीं छाप पटाखा,02 पैकेट मिर्ची बम ,02 पैकेट ताजमहल हाई पावर मिर्ची बम ,03 पैकेट रोल कैप्स किया बरामद।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.