प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
दीपावली के पर्व पर राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति कनेक्शन 02 एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क किया जा रहा प्रदान , जनपद में उज्ज्वला योजना के 2,22000 लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ
बलरामपुर।राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति कनेक्शन 02 एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। आज दिनांक 15.10.2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निःशुल्क सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपदस्तर पर विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ज्योति राय द्वारा योजना का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुमार निर्मलेन्दु, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति कनेक्शन 02 एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया था। उनके द्वारा बताया गया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रयास से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करते हुए, उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया गया है।विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सूरज शुक्ला जिला समन्वयक एल०पी०जी०, बलरामपुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम में आए।जनप्रतिनिधिगण एवं अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) का स्वागत किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लगभग 100 लाभार्थी महिलाओं को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 10 लाभार्थी महिलाओं को उनके खाते में सब्सिडी के अन्तरण के प्रतीक स्वरूप चेक की प्रतिकृति प्रदान की गयी।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना के 2,22000 लाभार्थी हैं, जिनमें से 156000 लाभार्थियों द्वारा ई०के० वाई०सी० कराई जा चुकी है। गत वित्तीय वर्ष में होली और दीपावली के अवसर पर 233000 लाभार्थियों ने सिलेण्डर बुक करवाया था और उन सबके खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जा चुकी है। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान चरण की सब्सिडी के ट्रांसफर का शुभारम्भ कर दिया गया है। अब जनपद बलरामपुर के समस्त उज्ज्वला लाभार्थी जिनके द्वारा सिलेण्डर बुक कराए जाएंगे, उनके खाते में 924.48 रूपए की सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिसमें से 356.66 रूपए केन्द्रांश के रूप में 567.82 रूपए राज्यांश के रूप में होगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पल्टूराम विधायक सदर पल्टूराम ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान करते हुए कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन से लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार इस दिशा में सतत् प्रयत्नशील हैं और उसके परिणामस्वरूप समाज के एक बड़े भाग को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है।
सुश्री आरती तिवारी अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना के प्रभावी रूप से लागू होने के कारण जिले की ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में निर्णायक सुधार हुआ है और स्वास्थ्य सम्बन्धी जिन समस्याओं का सामना वे विगत में करती रहीं हैं, उससे उन्हें मुक्ति मिली है।जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उज्ज्वला योजना के उन्हीं लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल सिलेण्डर प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपनी ई०के० वाई०सी० करा ली है। 222000 लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक मात्र 156000 लाभार्थियों ने ही ई०के० वाईसी० कराई है। इनमें से भी मात्र उन्हीं लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी, जो प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2025 से दिसम्बर, 2025 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2026 से मार्च, 2026 तक अपना सिलेण्डर बुक कराएंगे। अतः जनपद के ऐसे समस्त लाभार्थियों से यह अनुरोध किया गया कि वे अपनी-अपनी गैस एजेन्सियों से सम्पर्क स्थापित करके ई-केवाईसी कराकर अपना सिलेण्डर रिफिल प्राप्त कर लें।रिफिल प्राप्त करते समय उनको गैस का शुल्क देना है और लगभग 05 दिनों के अन्दर उनके बैंक खाते में सब्सिडी की धनराशि प्राप्त हो जाएगी।