मनचले युवक को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने गाड़ी को किया सीज
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैडास बुजुर्ग, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा थाना गैंडास बुजुर्ग के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम,मिशन शक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक शुभम कुमार यादव , कास्टेबल अनिल कुमार , कास्टेबल सत्येंद्र कुमार,महिला आरक्षी गरिमा सिंह महिला आरक्षी राम संजीवनी द्वारा स्कूल के आसपास भ्रमणशील होकर तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चला रहे गाड़ी एवं अश्लील कृत्य करने वाले शोहदा के ऊपर कार्यवाही करते हुए गाड़ी सीज की गई व मुoअoसंo 99/2025 धारा 125/296 बीएनएस का मुकदमा दर्ज किया गया। सहियापुर बाजार में भ्रमणशील होकर महिलाओं व बच्चों को महिला अपराध – महिला हिंसा, लैंगिग उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नं० 1930/155260, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० 1076 व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में व यातायात नियमों के बारे में, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।