बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय को विशेष श्रेणी-2 में पदोन्नति
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय को विशेष श्रेणी-2 में पदोन्नति पर आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने अशोक स्तंभ के साथ स्टार लगाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशाल पाण्डेय की कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान मिला है। उनकी पदोन्नति न केवल कैरियर में नया अध्याय है, बल्कि उनके नेतृत्व और अनुभव को भी नए आयाम देगा। नई भूमिका में वे विभाग की गरिमा और सम्मान को और बढ़ाएंगे।