हसिमपारा में महिलाओं एवं बच्चों को मिठाई व फल बांट कर सावधानीपूर्वक व सुरक्षित दिवाली मनाने का संदेश व शुभकामनाएं दी गई।
1 min read
संवाददाता- रामरूप यादव
गैडास बुजुर्ग,पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकाश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा थाना गैंडास बुजुर्ग के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम प्रभारी उ0 नि0 शुभम कुमार यादव (प्रभारी मिशन शक्ति ) , उ0नि0 रमेश उपाध्याय, आरक्षी अनिल कुमार , महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह द्वारा हाशिमपारा में बच्चों एवं महिलाओं को मिठाई व फल बांट कर सावधानीपूर्वक व सुरक्षित दिवाली मनाने का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी गई। महिलाओ से वार्ता कर समस्याये सुनी गई। सभी महिलाओ को महिला संबंधी अपराध – महिला हिंसा, लैंगिक उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नं० 1930/155260, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० 1076 व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में व यातायात नियमों के बारे में, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।