ग्वालियर ग्रांट के पास सड़क हादसे में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार–मनकापुर मार्ग पर स्थित ग्वालियर ग्रांट गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में लगभग 60 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात महिला की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,महिला सड़क पार कर रही थी तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कराई जा रही है और हादसे में शामिल वाहन की तलाश जारी है।घटना को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।