हसीब खान ने विधान सभा उतरौला वासियों को मिलकर दी दीपावली की मुबारकबाद
1 min read
उतरौला, बलरामपुर। होली हो, या दीपावली, ईद हो या चाहे कोई भी त्यौहार, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के जो भी तीज त्योहार होते हैं।। उसमें आपसी भाईचारा का एक ऐसा मिसाल लगातार जिले में देखने को मिल रहा है। जो विधानसभा उतरौला के साथ साथ पूरे जिले में चर्चा का विषय हर त्योहार पर बना रहता है। उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी हसीब खान हिंदू मुस्लिम भाईचारा के प्रतीक माने जाते हैं। और हसीब खान हमेशा से ही जो भी तीज त्यौहार हो या सुख दुख क्षेत्र वासियों का होता है। लोगों के साथ मिलकर बांटने का प्रयास करते रहते हैं। अक्सर विधान सभा वासियों के सुख-दुख में डटकर खड़े रहने वाले हसीब खान का एक अलग ही अनोखा अंदाज देखा जा रहा है। इस समय दीपावली का त्यौहार चल रहा है। दीपावली के त्यौहार में अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे हसीब खान ने मिठाइयां बांटकर और गले मिलकर लगातार एक दूसरे को मुबारकबाद देकर दीपावली की खुशियों में विधानसभा वासियों के बीच शामिल होते रहते हैं । हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार भी लगातार विधान सभा उतरौला के कई गांव में चलकर लोगों से मुलाकात करके हसीब खान और उनकी टीम द्वारा लगातार मिठाई बताकर और लोगों से भेंट मुलाकात करके उनको दीपावली की मुबारकबाद देकर दीपावली के त्यौहार को मना रहे हैं। विधानसभा उतरौला में यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
