लक्ष्मी गणेश मूर्ति का किया गया विसर्जन
1 min read
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।दीपावली के शुभ अवसर पर चल रहे पांच दिवसीय पूजन कार्यक्रम का समापन मां लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजन कर किया गया बाल गोपाल लक्ष्मी पूजा सेवा समिति द्वारा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन किया गया उसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सिद्धेश्वर नाथ चौराहे से डीजे,भांगड़ा,ढोल,ताशो के धुन पर भक्ति गीतों की धुन पर नाचते गाते हुए मुख्य बाजार से होते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा मुबारक मोड़,गूमा तिराहा से होकर चोरघटा घाट के लिए प्रस्थान किया शोभायात्रा मे भारी संख्या में आस पास क्षेत्र से मूर्ति जैसे भेलया मदनपुर,कोटवा दरगाह,परशुरामपुर,भुजैनिक भार,कुर्मीनडीह आदि जगहों से मूर्ति को देर रात तक विसर्जन किया गया जिसमे भारी संख्या मे भक्त गण उपस्थिति रहे।