मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा , शिक्षा , स्वास्थ्य एवं स्वालंबन हेतु संचालित शक्ति फेज़-05 के तहत डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पीलीभीत विकासखण्ड बलरामपुर के देवी आरती जूनियर हाई स्कूल में किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को घरेलू हिंसा और दहेज उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से संचालित पति मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 की जानकारी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संस्थानिक देखरेख शिवम गुप्ता, हब इम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर विशाल गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ममता द्विवेदी,वन स्टाप सेंटर से साइको सोशल काउंसलर से श्रीमती कविता पाल,केस वर्कर श्रीमती दीपिका तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से सुपरवाइजर प्रिया श्रीवास्तव व केस वर्कर प्रिंस यादव एवं अन्य मौजूद रहे।