कम्पोजिट विद्यालय बभनी बुजुर्ग में शिक्षक संकुल बैठक का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर। शुक्रवार को न्याय पंचायत उतरौला ग्रामीण के कम्पोजिट विद्यालय बभनी बुजुर्ग में माह अक्टूबर का शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। हमारे सीख प्रक्रिया, हमारे प्रयास, शिक्षक प्रशिक्षण से सीख चुनौतियां और समाधान, अकादमिक आवश्यकताओं हेतु नियोजन, विभागीय सूचना सत्र, विभागीय प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र, समेकन, स्मार्ट क्लास, टैबलेट एवं आईसीटी लैब का प्रभावी उपयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान संकुल शिक्षक देश रत्न द्वारा टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर शिक्षण अधिगम को सरल व प्रभावी बनाने पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार न्याय पंचायत बिरदा बनिया भारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ तकिया, पनवा रमवा के प्राथमिक विद्यालय बरायल, बढ़या पकड़ी के कम्पोजिट विद्यालय नया नगर , मनापार बहेरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय गनवरिया खुर्द, रेडवलिया के कंपोजिट विद्यालय बड़हरा भिठौरा, तिलखी बढ़या के कम्पोजिट विद्यालय मटयरिया कर्मा, इमलिया बनघुसरा के कंपोजिट विद्यालय बनघुसरा में माह अक्टूबर का शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुआ। संकुल शिक्षक राम लाल शर्मा, देश रत्न, शबी फातिमा, कुलदीप कुमार, संजय कुमार, घन श्याम यादव, बालक राम, शहनाज़ बेगम, राशिदा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।