पुलिस टीम ने जी.एस.टी. चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।वादी प्रमोद कुमार शर्मा राज्य कर अधिकारी सचल दल गोण्डा द्वारा कर टैक्स चोरी के संबंध में एक तहरीर दिया कि दिनांक 18.05.2025 को जनपद बलरामपुर में जियो पेट्रोल पंप उतरौला रोड के पास जांच हेतु दो ट्रकों को रोका गया तो दोनों वाहन के द्वारा बिना ई- वे बिल के मिक्स ओल्ड आइरन स्क्रैप का परिवहन किया जा रहा था, जिनके प्रपत्रों को देखने से पता चला कि दोनों वाहनों के चालक व वाहन स्वामी एक ही व्यक्ति हैं एवं उनसे पूछने पर माल को बिहार राज्य के अलग अलग स्थान से लोड करने की बात कही गयी, जबकि दोनों वाहनों के माल का सप्लायर रघु ट्रेडिंग सेंटर ही है जो कि बैठू पुत्र मनीराम निवासी सीतापुर के नाम रजिस्टर्ड है तथा प्राप्तकर्ता फर्म का नाम ग्लोबल इंटर प्राइजेज जो कि सोनू पुत्र राम सिंह बहराइच के नाम से रजिस्टर्ड है । दोनों ट्रकों में लदे स्क्रैप के साथ मौजूद टैक्स इनवाइस मे अंकित वजन से वास्तविक वजन अधिक था जो कि टैक्स चोरी व संगठित आर्थिक अपराधों की श्रेणी में आता है।प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 01.06.2025 को थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 132/25 धारा 318(4) BNS बनाम मोहम्मद मारूफ आदि 04 नफर व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत जी0एस0टी0 चोरी की घटना में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 132/25 धारा 318(4) BNS में साक्ष्यो के आधार पर धारा 319(2)/ 338/ 336(3)/340(2), 61(2)A /316(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम व सर्विलांस टीम बलरामपुर द्वारा आज दिनाँक 25.10.2025 को अथक परिश्रम, निष्ठा व लगन से इस घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त मो. इमरान अली को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज अली उपरोक्त स्क्रैप लदे ट्रकों को पास कराने का कार्य करता था । अभियुक्त इमरान को बाद गिरफ्तारी न्यायालय रवाना किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इमरान अली पुत्र मो मकसूद अली निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर से गहन पूछतांछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इनके गिरोह के सदस्यों द्वारा GST गबन के उद्देश्य से संगठित रुप से कार्य करते हुए बिहार राज्य एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदो से आयरन स्क्रैप को बिना ई- वे बिल व फर्जी इनवाइस के माध्यम से मुजफ्फरनगर एवं पंजाब राज्य भेजा जाता है, इनके द्वारा ट्रको मे स्क्रैप लोड होने के पश्चात GST विभाग के अधिकारियो से साठगांठ करके उन गाड़ियो को गन्तव्य तक पहुंचा कर अवैध तरीके से सम्पत्ति अर्जित करते है । इस गिरोह के सदस्यो द्वारा एक ट्रक पर औसतन 15-18 टन वजन ओल्ड आयरन स्क्रैप लोड कराकर प्रतिदिन 15-20 ट्रक पास कराया जाता था ।इस गिरोह द्वारा इस वर्ष करीब 02 हजार से अधिक ट्रको को पास कराया जा चुका है ।