Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस पर गोंडा के जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला इन्टरनेशनल आर्टिस्ट अवार्ड”

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

गोण्डा।। जनपद गोण्डा के शांति फाउंडेशन अशोकपुर टिकिया वजीरगंज द्वारा शांति फाउंडेशन, इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया परसपुर गोण्डा को “इंटरनेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश कुमार यादव (लुंबिनी, नेपाल) उपस्थित रहे, जिन्होंने पुरस्कार प्रदान किया।बताते चलें कि शांति फाउंडेशन जो पूरे भारत में कला, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है, इस अवसर पर कलाकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान कलाकारों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।इस दौरान इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है, और वे आगे भी भारतीय कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का प्रयास जारी रखेंगे।संस्थान द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.