पुलिस टीम ने अपहृता की बरामदगी कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 25.10.25 को वादी निवासी थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 04.10.2025 को उसकी पुत्री उम्र करीब 20 वर्ष घर से कहीं चली गई थी, जिसकी तलाश प्रार्थी व उसके रिश्तेदारों द्वारा की जा रही थी। दिनांक 25.10.2025 को प्रार्थी को जानकारी हुई कि उसकी पुत्री को शोएब पुत्र वारिस अली निवासी ग्राम कपिया कला, थाना रुदौली, जिला बस्ती द्वारा शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-395/25 धारा 87 bns पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी , थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.10.25 को उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र चौधरी मय हमराह हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, महिला कास्टेबल अंजली दीक्षित के द्वारा झारखण्डी के पास से अपह्रता की बरामदगी कर अभियुक्त शोएब पुत्र वारिस निवासी ग्राम कपिया कला थाना रुधौली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।