अखिल भारतीय पत्रकार संघ का सम्मान समारोह, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
मनकापुर (गोंडा): रविवार को डाक बंगला मनकापुर में अखिल भारतीय पत्रकार संघ मनकापुर इकाई के नेतृत्व में सम्मान समारोह एवं संगठन विस्तार चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार ने की।कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार संघ गोंडा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रईस अहमद का पत्रकारों ने पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष रईस अहमद ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार संघ सदैव पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “किसी भी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न या अभद्रता नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें।”वरिष्ठ पत्रकार जिताऊ राम मौर्य ने कहा कि संगठन तभी सशक्त होगा जब अधिक से अधिक पत्रकार इससे जुड़ेंगे। उन्होंने सभी से संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएँ सामने आती हैं। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन पत्रकारों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। आवश्यकता पड़ी तो तहसील से लेकर जिले स्तर तक संघर्ष किया जाएगा।”संगठन के सक्रिय सदस्य इमरान अहमद ने कहा कि संगठन के हर सदस्य का योगदान अमूल्य है, इसलिए सभी को एकजुट होकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना चाहिए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रवण कुमार, जिताऊ राम मौर्य, राजू उपाध्याय, प्रमोद चौहान,सरफुद्दीन खान हशमती, इमरान अहमद, मुख्तार अली, नौशाद खान, लवकुश कुमार, राकेश सिंह, अशोक पाल, आर.के. नारद, अतीक रैनी, संदीप कुमार, प्रमोद चौहान, भानु प्रताप मौर्य, गुलाम जिलानी बेग, बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा, वाहिदुल्ला चौधरी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।