कार्यदायी संस्था द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।सोमवार को श्रीदत्तगंज ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा संचालित केंद्र निर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी(एआईएसईसीटी) द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में ट्रेड आईटीआई टीईएस में पंजीकृत कक्षा नौ, दस व 11 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। विषय विशेषज्ञ आशुतोष कुमार पांडेय ने अपने व्याख्यान में जॉब रोल- जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर विषय पर बोलते हुए साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा के तत्व, अनुप्रयोग सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा, क्लाउड सुरक्षा, इंटरनेट आफ थिंग सुरक्षा और मोबाइल सुरक्षा पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य आशीष कुमार मौर्य ने अतिथि व्याख्यान की सराहना करते हुए सभी छात्राओं से कहा कि साइबर सुरक्षा हमारे डिजिटल जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो साइबर खतरों से हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक संपत्ति की रक्षा करता है। वोकेशनल ट्रेनर अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध ऑनलाइन अपराधों का संगठित समूह है, जहां विभिन्न प्रकार के अपराधों के माध्यम से इंटरनेट उपयोगकर्ता को हानि पहुंचाई जाती है। कुछ प्रमुख साइबर अपराध जैसे हैंगिंग, फिशिंग, साइबर फ्रॉड,स्पूफिंग,साइबर बुलिइंग है। कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवा प्रदाता संस्था आईसेक्ट के द्वारा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बच्चों के फ्यूचर में अपार संभावनाएं हैं। आईटी क्षेत्र ऑनलाइन शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिसमें इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ही प्रत्येक युवा का भविष्य रोजगार से जुडाऊ होना चाहिए तभी हम किसी रोजगार से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। प्रदेश में रोजगार एवं कौशल विकास से संबंधित द्वितीय नियोक्ता के तौर पर आईसेक्ट संस्था का विशेष योगदान है।कार्यक्रम में परवक्ता सुरेंद्र चौधरी, मुश्ताक अली, रवि पटेल, के के चौरसिया, सहायक अध्यापक शिव वंश वर्मा, सरबजीत चौधरी, संजय चौधरी, बदरे आलम द्वारा अतिथि व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के मनोबल में उत्साह बढ़ता है। इससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा।