चोरी के मामले में 02 आरोपी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
1 min read 
                रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैड़ास बुजुर्ग बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व मे आज दिनांक 28.10.2025 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उप निरीक्षक रमेश चन्द्र उपाध्याय मय हमराह उप निरीक्षक राहुल यादव, उप निरीक्षक शरद अवस्थी व हेड कांस्टेबल उपेन्द्रनाथ शुक्ला, हेड कांस्टेबल विनोद त्रिपाठी, कास्टेबल बलजीत यादव, कास्टेबल श्रीकान्त वर्मा के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 305(ङ) 317(2), 317(4) बी.एन.एस. से सम्बन्धित क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस टीम ने तत्परता से दबोच लिया। चोरी में 04 अदद ट्यूबलर बैटरी, 01 अदद लावा कंपनी का टैबलेट, 02 अदद एल्युमिनियम के भगौने, 03 अदद एल्युमिनियम की प्लेट, 01 अदद स्टील का कुकर हाकिन्स कंपनी का व 01 अदद घरेलू गैस सिलिण्डर HP कंपनी का व चोरी में प्रयुक्त 02 अदद ई रिक्शा को बरामद किया गया तथा चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण इमरान अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर,मो0 निसार उर्फ पप्पू पुत्र मो0 इसराइल निवासी ग्राम घोड़चढ़ी मौजा छितरपारा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हालपता मोहल्ला रफीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को थाना स्थानीय की संयुक्त पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
 
                                 
                                 
                                