डीएम ने प्रातःकाल किया नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में साफ- सफाई कार्य का निरीक्षण
1 min read 
                रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
नगर क्षेत्र में सफाई कर्मी एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों की संख्या बढ़ाते हुए बेहतर साफ सफाई का डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने झारखंडी मंदिर पहुंचकर अक्षय नवमी पर होने वाली परिक्रमा हेतु व्यवस्थाओं का लिया जायजा , सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।शासन की मंशानुरूप नगर क्षेत्रों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को नवागत डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा प्रातः काल 06 बजे नगर क्षेत्र बलरामपुर का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर क्षेत्रवासियों से संवाद किया एवं साफ सफाई की व्यवस्था का फीडबैक लिया।उन्होंने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने एवं सफाई कर्मियों का वार्डवार एरिया निर्धारित किया जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए।
इस दौरान उन्होंने वीर विनय स्मारक पर प्रतिदिन माल्यार्पण किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत डीएम ने झारखंडी मंदिर पहुंचकर अक्षय नवमी पर होने वाली परिक्रमा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा झारखंडी मंदिर के पुजारीगण से वार्ता की।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।इस दौरान डीएम ने झारखंडी सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम सदर, ईओ बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 
                                 
                                 
                                