नवागत जिलाधिकारी बलरामपुर के आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया भव्य स्वागत
1 min read 
                रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को नवागत जिलाधिकारी बलरामपुर विपिन कुमार जैन के जनपद आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट बलरामपुर में सलामी गार्द के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का हार्दिक स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट बलरामपुर में सलामी गार्द का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की।अंत में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिलाधिकारी बलरामपुर को जनपद पुलिस की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
 
                                 
                                 
                                