डीएम ने किया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
1 min read 
                रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया फीडबैक, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश
डीएम ने सीटी स्कैन , अल्ट्रासाउंड कक्ष के सभी उपकरणों की नियमित जांच तथा उपकरण का सुचारु संचालन के दिए निर्देश
इमरजेंसी कक्ष का विस्तार किए जाने एवं बेहतर व्यवस्था का डीएम ने दिया निर्देश
बलरामपुर।शासन की मंशानुरूप जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने को डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी कक्ष , इमरजेंसी कक्ष , प्रसव कक्ष , सीटी स्कैन कक्ष , अल्ट्रासाउंड कक्ष, लैब , एसएनसीयू ,पेयजल व्यवस्था , शौचालय की साफ सफाई आदि का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद किया एवं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने इमरजेंसी कक्ष को और विस्तारित किए जाने एवं बेहतर व्यवस्था, सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड कक्ष सही चिकित्सालय के सभी उपकरणों की नियमित जांच एवं सुचारु संचालन का निर्देश दिया।उन्होंने चिकित्सालय में शौचालय की नियमित साफ सफाई , स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, मरीजों एवं तीमारदारों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सकीय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए , सभी चिकित्सक समय से चिकित्सालय पहुंचे एव ओपीडी में मरीजों को देखें। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहें , मरीजों को दवा बाहर से न लिखी जाए। सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस में रहें।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी,सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
 
                                 
                                 
                                