Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा

गोंडा।मुख्यालय के सरदार पटेल सेवा संस्थान ट्रस्ट पर आयोजित सरदार पटेल जयंती की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन रही।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार,मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश,परगना अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा एवं भारी संख्या में पटेल समाज के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने लोगो का आवाहन,किया कि एन आर एल एम के तहत महिला समूह का गठन कर छोटे-छोटे उत्पादों को पैदा किया जाए गोंडा में तो बगल के अयोध्या धाम में पूजा सामग्री में अनेकों प्रोडक्ट महिला समूह द्वारा फूलों की खेती,मूर्ति का निर्माण करके,पूजा सामग्री पीतांबर बनाकर विक्रय किया जा सकता है, जिससे महिलाओं को अच्छी आय होगी, यहां दूध के प्रोडक्ट की बहुत मांग है जो जिले में और अयोध्या में भी सप्लाई की जा सकती है इसके साथ ही साथ बहुत से ऐसे सामग्री हैं जिनका अपने जिले में उत्पादन कर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है उन्होंने कहा कि आप सभी छोटे-छोटे उद्योगों से जुड़े जिसमें सरकारी योजना भी शामिल होगा और जिला प्रशासन के तरफ से जो भी सहयोग होगा वह मुहैया कराया जाएगा। इसके पूर्व जिला अधिकारी ने संस्थान में स्थित पटेल प्रथम पर माल्यार्पण किया वहीं संस्थान के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी को और अन्य अधिकारियों तथा समाज में वरिष्ठ लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्य क्रम में महेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,मुकेश ,मंशाराम वर्मा,विश्वनाथ,चंद्र प्रकाश,विनोद कुमार,महेश्वरी प्रसाद,बबलू वर्मा,विजय वर्मा,राम प्रकाश,राम करण,राहुल वर्मा,संजय कुमार,दिनेश वर्मा,मनोज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.