थाना रेहरा बाजार में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार, बलरामपुर।थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में आज दिनांक 31.10.2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह एवं थाना रेहरा बाजार के समस्त कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षणाधीन आरक्षीगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके द्वारा एकता मार्च निकाला गया।रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर किया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम सबको राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को सुदृढ़ बनाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ किया गया।