डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सभी विद्यालयों में सड़क सेफ्टी क्लब का गठन किए जाने एवं रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
बलरामपुर।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन एवं सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की,उन्होंने कहा कि विगत दिनों में दुर्घटना वाले स्थलों की गहन तकनीकी जांच किए जाने एवं आवश्यकतानुसार ब्लैक स्पॉट में सम्मिलित करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किए जाने तथा रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्ता , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी , अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।