राम तीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामप्रताप वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला है। संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना की और छात्रों को कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.डी. वर्मा ने कॉलेज के प्रगति विवरण और आगामी शैक्षिक योजनाओं पर प्रकाश डाला। शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार नंदा ने भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।