डीएम ने तहसील उतरौला में असमय बारिश के कारण धान की फसल क्षति का किया निरीक्षण
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कृषकों से सीधा संवाद कर फसल नुकसान का किया आकलन
डीएम ने फसल क्षति के सर्वे में तेजी लाते हुए प्रभावित कृषकों को मुआवजा प्रदान किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा प्रातः 08 बजे तहसील उतरौला के ग्राम बड़हरा कोट का भ्रमण कर हाल ही में असमय बारिश के कारण धान की उपज के क्षति का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने रैंडम आधार विभिन्न जोतों को देखते हुए क्षति का आकलन किया।डीएम ने कृषकों से वार्ता की एवं फसल क्षति के आकलन का जायजा लिया।डीएम ने निर्देश दिया कि फसल क्षति का सर्वे का कार्य में तेजी लाते हुए प्रभावित कृषकों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जाए।उन्होंने गन्ना फसल का भी अवलोकन किया।इस दौरान एसडीएम उतरौला अभय सिंह, तहसीलदार उतरौला व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।