लोकतंत्र को सशक्त बनाने का किया आह्वान
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।विधानसभा क्षेत्र उतरौला के अंतर्गत शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन श्याम लाल वर्मा सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान SIR 2025-26 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राहुल राज रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों का अंगवस्त्र,माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथियों ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के अद्यतन एवं शुद्धिकरण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।सभी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे केवल अभियान का हिस्सा नहीं बल्कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ के कर्मयोगी हैं जो घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़कर राष्ट्र के भविष्य को सशक्त बना रहे हैं।कार्यक्रम में विधायक राम प्रताप वर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी,विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष राम करन मिश्रा,रमेश जायसवाल,फड़ीन्द्र गुप्ता,विष्णु गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,राहुल राज गुप्ता,कृष कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश, सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष गण,मण्डल पदाधिकारी गण,बूथ अध्यक्ष, बी.एल.ओ.सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।