कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज नया नगर में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
नया नगर,बलरामपुर।विकास खण्ड रेहरा क्षेत्र के कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कालेज नया नगर रेहरा बाजार में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग एक सौ छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्र गौरव, संस्कृति के प्रति जागरूकता, नैतिकता और चारित्रिक विकास को बढ़ावा देना है। यह परीक्षा युवाओं को भारतीय संस्कृति के समृद्ध इतिहास, परंपराओं और मूल्यों से जोड़ती है। इसका लक्ष्य शैक्षिक विकास के साथ-साथ छात्रों का समग्र मानसिक और चरित्र विकास करना भी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रभान वर्मा कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज नया नगर रेहरा बाजार ने बताया कि इस तरह के परीक्षा के आयोजन से छात्र छात्राओं के मानसिक विकास, कौशल विकास, शैक्षिक विकास में दृढ़ता प्रदान होता और वे सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए निपुण हो जाते है उनके अंदर व्याप्त परीक्षा संबंधित भय दूर हो जाता है और निडर होकर अपने विकास के मार्ग को आगे बढ़ाते रहते है। परीक्षा आयोजन के समय विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं
राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन यादव, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र यादव,सोनिया सिंह,रंजना वर्मा, दिव्य तिवारी,भारती, मस्तराम, आया , रघुनाथ समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।