हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर।विकास खण्ड रेहरा क्षेत्र के हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग दो सौ से ढाई सौ बच्चों ने प्रतिभाग लिया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्र गौरव, संस्कृति के प्रति जागरूकता, नैतिकता और चारित्रिक विकास को बढ़ावा देना है। यह परीक्षा युवाओं को भारतीय संस्कृति के समृद्ध इतिहास, परंपराओं और मूल्यों से जोड़ती है। इसका लक्ष्य शैक्षिक विकास के साथ-साथ छात्रों का समग्र मानसिक और चरित्र विकास करना भी है। इस मौके पर डॉ रजत वर्मा प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार ने बताया कि इस तरह के परीक्षा के आयोजन से छात्र छात्राओं के मानसिक विकास, कौशल विकास, शैक्षिक विकास में दृढ़ता प्रदान होता और वे सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए निपुण हो जाते है उनके अंदर व्याप्त परीक्षा संबंधित भय दूर हो जाता है और निडर होकर अपने विकास के मार्ग को आगे बढ़ाते रहते है। परीक्षा आयोजन के समय विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा , सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला, दीपिका मिश्रा,राहुल चौधरी,अवनीश कुमार सिंह, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला ,अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,अक्षय वर्मा,गुरु सेवक यादव , रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,अंकिता शर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा, ,खुशबू वर्मा, आरती गुप्ता,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,अंकिता सिंह, गरिमा पांडे,हरी राम वर्मा , रक्षा राम,अनीता देवी समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।