डीएम ने किया अटल बिहारी बाजपेई स्वशासी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने कंसल्टेंट की टीम गठित करते हुए मेडिकल कॉलेज में शीघ्र शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा अटल बिहारी बाजपेई स्वशासी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज का विस्तृत भ्रमण किया एवं ऑपरेशन थिएटर , वार्ड आदि को देखा।डीएम ने चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य ह्यूमन रिसोर्स की तैनाती हेतु सभी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक सत्र के शीघ्र प्रारंभ किए जाने हेतु कंसल्टेंट की टीम गठित करते हुए समयबद्ध रूप से सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाए।इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी , कर्मचारीगण उपस्थित रहें।