Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु चलाया गया विशेष अभियान

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी दिशा-निर्देशों एवं शासनादेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09.11.2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान संचालित किया गया।इस अभियान के अंतर्गत मानक सीमा के विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटवाने एवं ध्वनि स्तर को नियंत्रित कराने की कार्यवाही की गई। जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर मानक से अधिक ध्वनि स्तर पर संचालित लाउडस्पीकर,ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद स्तर पर तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।अभियान के प्रथम दिवस (09 नवम्बर 2025) को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थलों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि मानक के अनुरूप कम कराई गई तथा अधिक से अधिक अनावश्यक लाउडस्पीकर पूर्ण रूप से हटवाए गए।साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय न्यायालय एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों तथा समय सीमा का पालन करें, जिससे समाज में शांति, सौहार्द एवं पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.