पुलिस टीम ने अवैध बालू खनन करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
एक अदद ट्रैक्टर व बालू लदी हुई ट्राली किया बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी , थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.11.2025 को उपनिरीक्षक अमित चौहान मय हमराही कर्मचारीगण क्षेत्र में देखभाल गश्त, प्रार्थना पत्रों की जांच एवं लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बेलवा सुल्तानजोत राप्ती नदी से अवैध रूप से चोरी कर बालू खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाया जा रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली जिस पर चोरी की बालू लदी थी बरामद की गई। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-416/25 अन्तर्गत धारा 303(2)/317(2) BNS एवं धारा 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।