गन्ना पेराई सत्र , सुचारु रूप से संपन्न किए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने गन्ना पेराई सत्र के दौरान समय से गन्ना पर्ची का वितरण , गन्ना ट्रकों की ओवर हाइट पर प्रभावी रोक , सुचारु यातयात प्रबंधन हेतु नो एंट्री आदि लागू किए जाने के दिए निर्देश
गन्ना पेराई सत्र के दौरान जनपद में बनेंगे 203 क्रय केंद्र , डीएम ने गन्ना क्रय केंद्रों पर कृषकों हेतु बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2025-26 के संचालन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं मिल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गन्ना पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने समय से गन्ना पर्चियों का वितरण किए जाने के निर्देश दिया।
गन्ना क्रय, तौल एवं भुगतान व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।आगामी पेराई सत्र में जनपद में कुल 203 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्रय केंद्र पर कृषकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने गन्ना ट्रकों की ओवरहाइट पर प्रभावी रोक तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु नो-एंट्री व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि चीनी मिल एवं प्रशासन के बीच संवाद एवं समन्वय बना रहें ,जिससे कोई भी विषम परिस्थिति उत्पन्न न हो।बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला गन्ना अधिकारी, सीओ सिटी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित चीनी मिलों के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।