विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग बलरामपुर द्वारा विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन ग्राम सभा गूमा फात्मा जोत खेल मैदान मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता विभाग के डायरेक्टर बहरैची प्रसाद ने फीता काटकर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि और ग्राम प्रधान गूमाफात्माजोत रमेश गुप्ता ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया उसके बाद खेल का शुभारम्भ करते हुए प्रथम राउंड मे दो सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग मे राजाबाबू रेहरा प्रथम स्थान, गोरखनाथ को द्वितीय स्थान मिला, फैजान आलम रेहरा बाजार को तृतीय स्थान मिला। बालिका दो सौ मीटर जूनियर वर्ग मे मोहिनी वर्मा रेहरा बाजार को प्रथम, स्थान शालू विश्वकर्मा रेहरा बाजार द्वितीय तथा शिल्पी रेहरा बाजार को तृतीय स्थान मिला। दो सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग मे मधु वर्मा रेहरा बाजार को प्रथम स्थान, ममता वर्मा को द्वितीय, लक्ष्मी वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और चक्का फेक सीनियर बालिका वर्ग डिस्कस मे काजल राठौर को प्रथम स्थान, कामता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा सब जूनियर मे तय्यबा खान को प्रथम स्थान, संध्या को द्वितीय तथा तनु को तृतीय स्थान मिला सब जूनियर चक्का फेक बालक वर्ग मे मेराज अहमद को प्रथम स्थान, सुबोधनाथ को द्वितीय स्थान तथा रीतू नाथ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालक वर्ग मे विमलनाथ को प्रथम स्थान, सुमेश नाथ को द्वितीय स्थान और हर्ष को तृतीय स्थान मिला और सीनियर बालक वर्ग मे कन्हैयालाल को प्रथम स्थान, प्रमोद कुमार को द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद अदनान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं जूनियर बालिका वर्ग सौ मीटर मे शांति वर्मा सादुल्ला नगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, सोनम यादव नौडिहवा को द्वितीय स्थान तथा नंदिनी को तृतीय स्थान मिला, वही सौ मीटर बालक वर्ग मे गोरखनाथ उतरौला को प्रथम स्थान, आशीष यादव रेहरा को द्वितीय स्थान, रुपेश कुमार वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल प्रतियोगिता समापन पर खिलाड़ियों को ट्राफी,मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा ग्राम सभा गूमा फात्मा जोत प्रधान रमेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों की सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक पिंकू सिंह, सह संयोजक राजकुमार गुप्ता, रमेश चौहान, विष्णु गुप्ता, जिलेदार पाण्डेय उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे।