डीएम की अध्यक्षता में सरस मेला के संबंध में बैठक संपन्न
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।स्वयं सहायता समूह द्वारा तीन दिवसीय सरस मेला के भव्य आयोजन के संबंध में डीएम विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।सरस मेला एमपीपी इंटर कालेज में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने सरस मेले की सभी तैयारियों पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि सरस मेले में स्वयं सहायता समूह के अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाए जाए।डीएम ने यह भी कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत, महिला समूहों की प्रस्तुतियाँ, तथा बच्चों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएं ताकि आमजन की भागीदारी और उत्साह बना रहे।उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखे जाने तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक बैरिकेडिंग एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि मेला परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, डीआईओएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।