पॉक्सो एक्ट का वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह थाना तुलसीपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.25 को थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2025 धारा 137(2) BNS व बढोत्तरी धारा 65(1),87 BNS व 5L/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी मोनू चौहान पुत्र श्याम कुमार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को उसके घर से संरक्षण मे लेकर बाल अपचारी उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।