कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज में बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
नया नगर,बलरामपुर। बाल दिवस के शुभ अवसर पर कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज नया नगर में छात्र, छात्राओं को पठन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन, पेंसिल व अन्य शैक्षिक सामग्री निःशुल्क वितरित की गई।
कार्यक्रम डॉ रजत वर्मा के विशेष सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डॉ रजत वर्मा के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को जलपान भी कराया गया। इस मौके पर डॉ रजत वर्मा ने बताया कि भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना है।शिक्षा के क्षेत्र में हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है और इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए हमारा निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य आने वाले समय में क्षेत्र के गाँवों में बाल शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करना है। हम स्थानीय युवाओं और उच्च शिक्षा प्राप्त छात्रों से आह्वान करते हैं कि वे इस सामाजिक पहल में हमारा साथ दें क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग करें ।संस्था गरीब व निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।प्रधानाचार्य चंद्रभान वर्मा ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग के बच्चे शिक्षा से जुड़ें और अपने सपनों को पूरा करें और उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अध्यापक अध्यापिकाएं राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन यादव, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र यादव,सोनिया सिंह,रंजना वर्मा, दिव्या तिवारी,भारती, आया , रघुनाथ समेत छात्र छात्राएं , अभिभावक मौजूद रहे।