पुलिस कर्मियों के ज्ञान, कौशल का मूल्यांकन करने के लिए साइबर अपराध पर आयोजित की गई परीक्षा
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
25 प्रश्न बहुविकल्पीय व 5 प्रश्न लघु उत्तरीय पूछे गए
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस कर्मियों में महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध और यातायात व्यवस्था जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्र में ज्ञान और कौशल का मू्ल्याकंन करने व अपराधों की रोकथाम करने की दक्षता परख हेतु रिर्जेव पुलिस लाइन में कराई गई परीक्षा।आज दिनांक 16.11.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय परीक्षा प्रभारी के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस कर्मियों में महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध और यातायात व्यवस्था जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्र में ज्ञान और कौशल का मू्ल्याकंन करने व अपराधों की रोकथाम की दक्षता परख हेतु रिर्जेव पुलिस लाइन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षकों की लिखित परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइंस बलरामपुर में 02 पालियों में संपन्न हुई जिसमें महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध और यातायात व्यवस्था जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्र के 50 पूर्णांक के कुल 30 प्रश्न पूछे गए। जिसमें 25 प्रश्न बहुविकल्पीय व 5 प्रश्न लघु उत्तरीय पूछे गए हैं।परीक्षा के मुख्य बिंदु तथा उनका उद्देश्य महिला संबंधी अपराध- महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, और अन्य प्रकार के उत्पीड़न से संबंधित कानूनी प्रावधानों और प्रभावी जाँच तकनीकों की समझ का मूल्यांकन करना।साइबर अपराध- साइबर अपराधों (जैसे हैकिंग, फ़िशिंग, साइबर स्टॉकिंग) की प्रकृति, पहचान, रोकथाम और इनसे निपटने की प्रक्रियाओं के बारे में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित और जागरूक करना।यातायात व्यवस्था – सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात प्रबंधन और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी उपायों के बारे में ज्ञान को बढ़ाना।इस परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर,लाइंस डॉ0 जितेन्द्र कुमार, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक कौस्तुभ त्रिपाठी व परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक उपस्थित रहे।