Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डीएम ने किया कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी एवं सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण

रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा

गन्ना पर्ची वितरण , शिकायतों के निस्तारण का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने पूरी पारदर्शिता से गन्ना पर्ची वितरण , तौल केंद्रों पर कृषकों हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देश

चीनी मिल के पेराई सत्र शुभारंभ के अवसर पर आयोजित शुभ-हवन एवं पूजा-अर्चना में डीएम एवं एसपी हुए शामिल

बलरामपुर।चीनी मिल बलरामपुर के पेराई सत्र शुभारंभ के अवसर पर आयोजित शुभ-हवन एवं पूजा-अर्चना में डीएम विपिन कुमार जैन एवं एसपी विकास कुमार में सम्मिलित हुए।इस उपरांत डीएम ने कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी एवं सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण करते हुए गन्ना पर्ची वितरण व्यवस्था, तौल केंद्रों पर व्यवस्थाओं तथा किसानों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने गन्ना पर्ची वितरण को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संचालित किए जाने एवं सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने तौल केंद्रों पर किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं
पेयजल, शेड, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, सुचारु तौल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।डीएम ने कृषकों की शिकायत निस्तारण की समीक्षा की तथा समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का रिकॉर्ड पारदर्शी एवं अद्यतन रखा जाए।इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी, विशेष सचिव सहकारी गन्ना समिति व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.