चिकित्साधिकारी के पद पर चयन होने पर लोगो मे खुशी
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर क्षेत्र और जनपद के लोगो की सेवा करने का मन मे सपना संजोये अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना एक सुखद अनुभूति होता है।विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा लालपुर भलुहिया के निवासी अपने सपनो को साकार करते हुए डॉ.लाल बिहारी कनौजिया मौजूदा समय मे अपनी सेवाएं दिल्ली के करोल बाग मे डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन के पद पर देते हुए उत्तर प्रदेश(आयुष) यूनानी विभाग मे यूनानी चिकित्साधिकारी के पद पर लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के द्वारा चयन होने पर परिवार सहित क्षेत्र के लोगो मे खुशी का लहर है शुभचिंतको द्वारा बधाई सन्देश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की डॉ.लाल बिहारी ने बताया की वर्षों की कड़ी मेहनत का सपना आज पूरा हुआ और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनो,मित्रो को देता हूँ जिन्होंने हमारे हौसले को बनाने मे अथक सहयोग किया जिसके लिए मै सभी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ और जनपद सहित सभी की सेवा करने का संकल्प लेता हूँ।