डीएम ने प्रातः 9:00 बजे जिला मेमोरियल चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
मरीजों से वार्ता कर डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया फीडबैक, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वार्ड, एनआरसी आदि का किया जायजा
डीएम ने चिकित्सालय में सभी प्रकार की सर्जिकल ऑपरेशन सुविधाओं को सक्रिय रूप से संचालित किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने आज प्रातः 9:00 बजे जिला मेमोरियल चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष का भ्रमण किया और वहाँ मौजूद डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यस्थिति, दवाओं के स्टॉक तथा मरीजों की त्वरित देखभाल की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी प्रकार की देरी या अव्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके उपरांत उन्होंने पैथोलॉजी विभाग, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, एक्स रे कक्ष तथा एनआरसी बाल पोषण पुनर्वास केंद्र का भी विस्तार से निरीक्षण किया। डीएम ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता, भोजन, चिकित्सकीय व्यवहार एवं अन्य सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर रखरखाव और सफाई को और बेहतर किए जाने की आवश्यकता है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में ओटी के निरीक्षण के दौरान सर्जरी सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सामान्य एवं आवश्यक सभी प्रकार की सर्जरी नियमित रूप से संचालित की जाएं, ताकि मरीजों को बाहरी संस्थानों में निर्भर न होना पड़े। उन्होंने सर्जिकल उपकरणों, ऑपरेशन थिएटर की तैयारी, टीम की उपलब्धता एवं आपातकालीन सर्जिकल प्रोटोकॉल की भी जानकारी ली तथा सेवाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय के सामने स्थित चिकित्सालय की भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि पर हुए सभी अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भूमि पर चिकित्सा सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला नए भवन के निर्माण का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे जिले में स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिले।उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए नियमित संचालन के निर्देश दिए।इस उपरांत उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं पैथोलॉजी , वार्ड , एसएनसीयू आदि देखा, उन्होंने एसएनसीयू में फायर सेफ्टी के सभी मानक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।निरीक्षण में कुछ स्थानों पर रखरखाव और सफाई को और बेहतर किए जाने की आवश्यकता है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, संबंधित सीएमएस व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।