Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं की सहायता हेतु सभी तहसीलों में स्थापित किए गए गए हैं हेल्प डेस्क , हेल्प डेस्क पर दक्ष एवं अनुभवी कर्मी करेंगे मतदाताओं की सहायता

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से तहत टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर मतदाता प्राप्त कर सकते हैं सहायता

बलरामपुर।मतदेय स्थलों के संभाजन एवं मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा बैठक की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में सुझाव,आपत्ति प्राप्त की एवं संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को प्राप्त मतदेय स्थल का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को प्री प्रिंटेड न्यूमेरेशन फॉर्म (गणना पपत्र) वितरण एवं संकलन किया जा रहा हैं। सभी एसडीएम द्वारा गणना पपत्र वितरण की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में राजनैतिक दल की भूमिका अति महत्वपूर्ण हैं , सभी राजनैतिक दल बूथवार बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं की सहायता हेतु सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए गए हैं, हेल्प डेस्क पर टैंक दक्ष एवं अनुभवी कर्मी मतदाताओं की सहायता करेंगे।उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से तहत टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर मतदाता प्राप्त सहायता या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, समस्त एसडीएम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.