फाइनल मैच में ग्राम चैनपुर की टीम ने ग्राम मुतेहरा टीम को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पुलिस-पब्लिक समन्वय हेतु आयोजित किया गया वालीबाल प्रतियोगिता
जरवा, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में , पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली को जरवा क्षेत्रान्तर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर द्वारा दिनांक 01.11.2025 को किया गया था जिसमे कुल 10 टीमो ने प्रतिभाग लिया था, जिनका विभिन्न स्थानो पर वालीबाल प्रतियोगिता कराया गया जिसमे ग्राम मुतेहरा व ग्राम चैनपुर की टीम फाइनल मे पहुची । आज दिनांक 18.11.2025 को उक्त टीमो का मैच आदर्श जनजातीय विद्यालय बालापुर जरवा मे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय , क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा0 जितेन्द्र कुमार, असिस्टेन्ड कमान्डेन्ड एसएसबी ज्ञानेश्वर सिंह एवं ग्राम प्रधान बालापुर हरीश मिश्रा , ग्राम प्रधान जरवा शकील , ग्राम प्रधान चैनपुर मोहम्मद अरशद खान , बसन्तलाल इन्टर कालेज के प्रबन्धक एवं ग्राम मुतेहरा विद्यालय के शिक्षकगण की उपस्थिति एवं क्षेत्र के अन्य तमाम गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे फाइनल मैच कराया गया, जिसमे मैच का प्रथम सेट 25-21 से ग्राम चैनपुर की टीम , द्वितीय सेट 25-16 से ग्राम मुतेहरा की टीम तथा तृतीय सेट 25-21 से ग्राम चैनपुर की टीम विजयी हुई । इस प्रकार ग्राम चैनपुर की टीम द्वारा फाइनल मैच मे दो सेट जीतकर उपरोक्त मैच की विजेता टीम रही । मैच के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को ट्राफी एवं पुरस्कार वितरित किया गया । उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित खिलाड़ियो एवं गणमान्य लोगो को संबोधित किया गया।इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गांवों (वाइब्रेंट विलेज) में शिक्षा, खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशा व शराब सेवन जैसी कुरीतियों से दूर रहकर स्वस्थ, अनुशासित एवं शिक्षित जीवन की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही, इस पहल से पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय और विश्वास स्थापित होगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।