Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सरस मेले का विधायक सदर एवं जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।तीन दिवसीय सरस मेला का भव्य शुभारंभ आज मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा बड़ी संख्या में जनमानस की उपस्थित रही।महिलाओं के उत्पादों की सराहना-आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम।उद्घाटन के पश्चात विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी ने मेले में स्थापित विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और स्व–सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे आकर्षक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरस मेला महिला समूहों को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन तथा बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने का प्रभावी मंच प्रदान करता है। विधायक सदर ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वयं सहायत समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाए रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर प्रस्तुत कर रही आत्मनिर्भरता की मिसाल।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिल रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ आज ग्रामीण महिलाओं तक पहुँच रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर आत्मनिर्भरता की मिसाल प्रस्तुत कर रही हैं।स्थानीय उत्पाद से सजे स्टॉल आकर्षण का केंद्र,मेले में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री एवं पारंपरिक कला–संस्कृति से जुड़े स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। तीन दिवसीय सरस मेला प्रतिदिन आमजन हेतु निर्धारित समय में खुला रहेगा।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , डीसी मनरेगा ,एनआरएलएम , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उपायुक्त उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी , कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.