अवैध खनन में प्रयुक्त कई वाहन सीज, खनन विभाग और पुलिस टीम के साथ चला चेकिंग अभियान
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोन्डा। जनपद में लगातार अवैध खनन की शिकायते कहीं न कहीं से प्राप्त हो ही जाती है इसी के क्रम में खनन अधिकारी डॉ अभय रंजन द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। विशेष चेकिंग अभियान में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।खनन अधिकारी डॉ अभय रंजन के द्वारा जानकारी दी गई की खनन विभाग और नवाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने नवाबगंज-अयोध्या रिंग रोड निर्माण की आड़ में चल रहे अवैध मिट्टी और बालू खनन का चेकिंग के दौरान पता चला। इस दौरान गोकुला गांव में छापेमारी कर एक पोकलैंड मशीन,एक जेसीबी और सात डंपर जब्त किए गए है।खनन विभाग के सर्वेयर मनोज कुमार बालू के नए ठेके के लिए जमीन का निरीक्षण करने आए थे।इसी दौरान उन्हें अवैध मिट्टी खनन की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने कहा कि टीम को लंबे समय से रिंग रोड परियोजना के बहाने अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं।पकड़े गए लोगों के पास मिट्टी खनन की कोई अनुमति या वैध कागजात नहीं थे।उन्होंने जोर दिया कि बिना अनुमति के मिट्टी और बालू का उत्खनन,खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन है,जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है और पर्यावरण को भी क्षति पहुंचती है। मौके से जब्त की गई पोकलैंड मशीन,जेसीबी और सातों डंपर को सीज कर दिया गया है।नवाबगंज थाने में अवैध खनन में प्रयोग वाहनों आदि के विरुद्ध कार्रवाई प्रचलित है तथा अवैध खनन में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।